Showing posts with label ग्रह दोष क्या है?. Show all posts
Showing posts with label ग्रह दोष क्या है?. Show all posts

Friday, January 6, 2012

Legislative practice simple Trantra


  सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला

मित्रो , बृहद साधना का अपना एक महत्त्व हैं , पर यह भी सच हैं जहाँ पर सुई का काम हैं वहाँ पर तलवार या तोप की क्या जरुरत, ब्लॉग में आपको अनेक लेख बृहद साधना विधान के बारे में मिलते रहते हैं , पर जीवन की आप धापी में कभी कभी समय चाह कर भी नहीं मिलता तो ऐसे समय ...क्या किया जाए , और कभी कभी मन की अवस्था के कारण चाह कर भी उच्च प्रयोग की समय अवधि के कारण उनमे बैठा नहीं जा पाता हैं.

• तो किसी के घर में कोई अलग से कमरा ही नहीं हैं .

• तो किसी के घर वाले ही सहयोग नहीं कर रहे हैं तो वाह चाह कर भी नहीं कर पा रहा हैं .

• तो कोई साधना काल के दौरान करने वाली आवश्यक शारीरिक सुचिता नहीं कर पा रहा हैं

• तो किसी के आस पास कोई ऐसी पवित्रतम जगह नहीं हैं की वह वहां पर जा कर अपनी साधना कर पाए

• तो कोई अपनी उम्रगत समस्या चाहे छोटी या बड़ी के कारण भी नहीं कर पा रहा हैं

• तो कोई इससे से परेशां हैं की उसे साधना की सही प्रक्रिया कैसे की जाये यह मालूम नहीं हैं तो कहीं कुछ उल्टा न हो जाये

• तो कोई आर्थिक समस्या के कारण मन मार कर रह जाता हैं .

इस तरह और भी जीवन की समस्याए तो अपनी जगह हैं .

तो अब से इस लेख माला के अंतर्गत बहुत ही छोटे छोटे प्रयोग हम यहाँ पर ब्लॉग की ओर से देने जा रहे हैं जो की face book पर ही उपलब्ध होंगे . और आप इन छोटे छोटे प्रयोगों को अपने जीवन में जगह देकर कर लाभान्वित हो सकते हैं .

यह प्रयोग बहुत की कम सामग्री या लगभग नहीं पर ही आधारित होंगे और निश्चय ही इसमें कुछ स्त्रोत ... कुछ सरल साबर विधान .... और कुछ महत्वपूर्ण अत्यधिक सरल प्रयोग ..... आपके सामने इस श्रंखला में होंगे , और यदि इन से किसी को भी लाभ पहुँचता हैं तो हमारा प्रयास की हम सफल मानेगे

.और लाभ तो पहुंचेगा ही .

                           
                              सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-१

आज एक ऐसा ही प्रयोग

किसी भी शुभ दिन से /ग्रहण से / सदगुरुदेव जी का यथाशक्ति पूजन कर हर रोज़ 108 बार इस मंत्र का जप करे , और ऐसा आपको 40 दिन तक करना हैं , मतलब इसे यदि दैनिक पूजन में शामिल कर ले तो कहीं ज्यादा अच्छा होगा उतने दिन तक... और इस 40 दिन की अवधि के बाद यदि आप चाहे तो म...ात्र 11 / 21 बार जप करते जाये . आप पर सदगुरुदेव और भगवती लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहेगी और जीवन की नुन्यताये स्वतः समाप्त होगी , क्योंकि कहा गया हैं

लक्ष्मी की स्तुति में कहते हैं " सब कुछ संभव हो जाता मन नहीं घबराता "

1. समय कोई भी या प्रातकाल ज्यादा अच्छा होगा
2. आसन कोई भी रंग का हो या फिर पीला रंग यही बात वस्त्रो की हैं .
3. जप माला यदि कमल गट्टे की हो तो और भी अच्छा होगा
4. और कोई शरीरिक शुचिता के कठोर नियम नहीं हैं ,जैसा संभव हो पाए .

बस अपना रोज़ का मंत्र जप जब समाप्त हो तो सदगुरुदेव जी के श्री चरणों में जप समर्पण करना न भूले ...और इसके पहले एक माला गुरु मंत्र करना तो आपको याद हैं ही .

मंत्र
राम राम क्या करे ,चीनी मेरा नाम ,
सर्व नगरी में बस करूँ मोहू सारा गाँव |
राजा की बकरी करूँ ,नगरी करूँ बिलाई
नीचा में ऊँचा करूँ सिद्ध गोरखनाथ की दुहाई ||

Raam raam kya Karen , chini mera naam ,
Sarv nagri me bs karun ,mohu sara gaon |
Raajaa ki bakri karun , nagri karun bilayi ,
Nichha me unchha karun , siddh gorakhnath ki duhayi ||

आपके जीवन में यह सरल प्रयोग धनागम लाये और प्रसन्नता भी ..... यही उन श्री चरणों में हमारी पूरी टीम की आप सभी के लिए प्रार्थना हैं
###########################################################
                               
                                 सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-2

आज एक ऐसा ही प्रयोग

सारा विश्व ही दो सामान भागो में बटा हुआ मालूम होता हैं , या यु कहे की हर चीज के दो पक्ष हैं सुख हैं तो दुःख भी हैं , हानि हैं तो लाभ भी हैं , आप किसी एक पक्ष को लेंगे या चुनेगे तो दूसरा मुस्कुराता हुआ आपकी प्रतीक्षा करेगा ही . संपत्ति तो सभी चाहेंगे पर ...विपत्ति को कौन ...

आपके जीवन से विपत्ति तत्व को निकलने के लिए यह एक सरल प्रयोग जो अपने देश के अनेको तंत्र आचार्यो के द्वारा परीक्षित और प्रशंसित हैं
.
आप बाजार से एक पूरा नारियल ले आये मतलब उसके ऊपर पूरी जटा हो (छिला हुआ न हो ) , फिर किसी भी पूजा के सामान की दूकान से लाल रंग का धागा जिसे मौली भी कहा जा ता हैं उसे ले ले . और इस धागे को अपनी शारीर की लम्बाई जितना काट ले. मतलब धागे की लम्बाई और आपके शरीर की लम्बाई एक बराबर हो और इस कटे हुए पूजा के धागे को उस लाये गए नारियल पर अच्छी तरह से लपेट दे .

(गठान बांधने की जरुरत नहीं हैं )

फिर किसी भी बहते पानी के स्त्रोत मतलब साफ़ पानी वाले नदी में इसको प्रवाहित कर दे . और जब यह वह रहा हो तो मन ही मन आप यह सोचे की इसके साथ आपकी समस्याए परेशानी विपत्ति भी आपके पास से इस नारियल की तरह आपसे दूर जा रही हैं .
बस एक बात ध्यान में रखना हैं की इस प्रयोग को करने के लिए रविवार का दिन ही उपयोग करना हैं , मतलब सारा कार्य नारियल खरीदने से लेकर .जो भी.. सब रविवार को करना हैं और इ स प्रयोग को आपको पांच रविवार लगातार करना हैं ,

और मैं आपसे यह निवेदन करना चाहूँगा की इस प्रयोग को करने के पहले यदि सदगुरुदेव का पूजन और उनसे अपने लिए प्रार्थना कर ले और प्रयोग के संपन्न होने पर मतलब हर रविवार को भी तो .... परिणाम आप ही महसूस करेंगे .

आपके जीवन से दुर्भाग्य की ……विपत्ति की छाया हटे यही हमारी पूरी TEAM की आपके लिए शुभ कामना हैं.


 %%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
                         
                                 सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-3

आज एक ऐसा ही प्रयोग

मित्रो शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखने में दांतों का अपना ही एक महत्त्व हैं , और आधिन्काश वर्ग दांतों के दर्द की समस्या से जुझता रहता भी हैं. इस दर्द से बचने के लिए लोग कितनी दवाइयां लेते रहते हैं ,
...
साबर प्रयोग में एक प्रयोग बहुत ही सरल पर अत्याधिक प्रभावशाली हैं , बस प्रातः काल जब भी आप मंजन कर रहे हो तब मुंह में पानी भरकर इस मंत्र को सात बार मन ही मन जप ले और कुल्ला कर दे, और यह प्रक्रिया सात बार करना हैं , यदि आप प्रतिदिन यह करते गए तो आप पाएंगे की भविष्य में भी कभी आपको दांतों के दर्द से सामना नहीं करना पड़ेगा , यह बहुत ही अनुभूत प्रयोग हैं .

मंत्र :
काहे रिसियाए हम तो हैं अकेला
तुम हो बत्तीस बार हमजोला
हम लाये तुम बैठे खाओ
अन्तकाल में संग ही जाओ ||

Kaahe risiyaaye ham to hain akela
Tum ho battis baar hamjola
Ham laye tum baithhe khao
Ant kaal me sang hi jao ||

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
                         
                              सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-4

आज एक ऐसा ही प्रयोग
हर साधक , हर व्यक्ति अपने कामो में पूर्णता चाहता ही हैं , और उसके लिए वह प्रयत्न भी करता हैं पर एक से एक समस्याए उसके सामने आती जाती हैं .एक से बचे भी तो दूसरी सामने आकर खड़ी होती हैं ही .. व्यक्ति तोकभी अपनी गलती के लिए परेशां होता ह...ैं तो कभी कभी अकारण कोई सामने वाला उसके लिए परेशानी उत्पन्न करता जाता हैं .
तो आप किसी भी रविवार को एक भोज पत्र ले आये और आपको स्याही के लिए लाल चन्दन का प्रयोग करना हैं, और इस यन्त्र का निर्माण कर ले किसी भी लकड़ी से या अपने हाथो से अंकन कर ले . फिर जब कोई भी यन्त्र बनाया जाता हैं तो आप जानते हैंकि उसकी धुप दीप अगरबत्ती से पूजा तो एक आवश्यक अंग हैं ही फिर इसके बाद इस बने हुए यन्त्र को किसी भी ताबीज़ में भरकर , लाल धागे से ही बांधे.. हाँ यह आवश्यक हैं कि पुरुष वर्ग इसे सीधे हाथ में और महिला वर्ग इसे उलटे हाथ में बांधे..
और आप पाएंगे की आपके कार्यो में जो अनावश्यक रूकावट आ रही हैं वह स्वत ही दूर होती जाएगी .....
 

$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$

                             सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-5

आज एक ऐसा ही प्रयोग

चिंता चिता के समान हैं , पर इस युग में बिना चिंता के जीवन कैसे संभव हैं . एक चीनी दार्शनिक से उसके पास आये एक आगंतुक ने कहा की “मुझे कोई ऐसा रास्ता बताये की जिससे मुझे फिर कभी चिंता कभी न हो” .
...
उसने कहा मुझसे क्यों पूंछते हो .. मैं तो जीवित हु …..पूंछना हैं तो जाकर कब्रिस्तान में जा कर मुर्दों से पूंछो .. ये रहस्य उन्हें ही मालूम हैं क्योंकि उन्हें अब कोई चिंता हैं नहीं .

मानव जीवन होगा तो चिंता तो होगी ही न. पर एक बात थोडा सोचने की हैं की बिना चिंता के हम करेंगे क्या , यह तो हमारी एक भाग हो गयी हैं.. पर एक सीमा से ज्यादा चिंता का होना भी ठींक नहीं हैं . मित्रो यह तो हुयी एक दर्शन की बात ......

पर हमें तो सदगुरुदेव जी ने साधक बनाया हैं हमारी कल्पना भी उन्होंने ऐसे ही की हैं और कल्पना क्या ….हमें उन्होंने अपने स्व रक्त से साधक बनाने के लिए ही सींचा हैं सदगुरुदेव जी ने हमें साधना रूपी अस्त्र दिया हैं ,,जिसके माध्यम से हम ... इस चिंता रूपी शत्रु को समाप्त कर सकते हैं..

जो भी साधनाए दी जाती हैं या दी जा रही हैं या तंत्र कौमुदी में आयी हैं .. आ रही हैं वह सब इस लिए ही तो हैं की हम साधना के माध्यम से चिंता मुक्त हो कर उस उच्चस्तरीय ज्ञान को आत्मसात करने के लिए आगे बढ़ सके ....

पर समयाभाव के कारण परेशां हमारे अपने भाई बहिनों के लिए .... यह एक सरल सा मन्त्र जो आपके श्रद्धा बिस्वास की डोर की सहायता से आपके लिए राहत प्रदान कर देगा ..कोई भी नियम नहीं हैं बस यह की आप इसे चलते फिरते कभी भी जप कर सकते हैं और यदि मन हो तो इसका रोज़ १०८ बार जप आपको निश्चय ही अनुकूलता देगा ही .

ॐ वं वं वं नमो रुद्रेभ्यो क्षरंक्षरांक्षरी स्वाहा ||
Om vam vam vam namo rudrebhyo kshramkshraamkshari swaha ||
*******************************************************************************
                             
                            सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-6

आज एक ऐसा ही प्रयोग

ऐसा कौन नहीं हैं जीवन में अपनी मनोकामना की पूर्ति सुनकर प्रसन्न न हो जाता हो ,
...
एक लोक कथा हैं ...एक बार एक व्यक्ति को चांस मिला स्वर्ग जाने का और सीधे भगवान् से ही मिलने का ...... वहां जब वह पहुंचा तो उसने देखा...पहले कमरे में ढेरो सामान तरह तरह के खिलोने और पता नहीं क्या क्या .रखा हैं . .. उसने अपने मार्ग दर्शक से पूंछा की इसकी यहाँ क्या जरुरत हैं , उसने कहा लोग जब धरती पर इच्छा मागते हैं तो यहाँ पर वह चीज बना कर भेजने केलिए तैयारी होती हैं .और तब तक वह व्यक्ति इतना भी वेट नहीं कर पाता और दूसरी इच्छा मागने लगता हैं तो ..इसी कारण यह सब यहाँ इकठ्ठा हो गया .
(पोस्टल service पर कमेन्ट न करे ).

मित्रो सदगुरुदेव कहते हैं कि इच्छा तो होनी ही चाहिए ,, और आज हम आपको एक ऐसा सरल सा प्रयोग इस स्तम्भ अंतर्गत रख रहे हैं जो की आपकी इच्छा पूर्ति में सहायक होगा .

बस जप संख्या कम से कम १० माला हैं और कोई भी नियम नहीं चलते फिरते जैसा बने इस मंत्र को करते जाए , निश्चय ही आपकी मनो कामना पूर्ति में बहुत सहायता मिलेगी .

मन्त्र : ॐ हर त्रिपुर हर भवानी बाला राजा प्रजा मोहिनी मम चिंतित फलं देहि देहि भुवनेश्वरी स्वाहा ||
Mantra : om har tripur har bhavani bala raja praja mohini chintit falam dehi dehi bhuvneshri swaha ||
(((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
                         
                              सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-7

आज एक ऐसा ही प्रयोग

मित्रो , अब कौन होगा जिसे या तो शारीरिक समस्या न हो ,,और मानलो कि किसी को नहीं हैं तो मानसिक तो हो गी ही , और हम में से आधिकाश को तो यु कहूँ दोनों थोड़ी थोड़ी सी रहती ही हैं , और

ऊपर से अगर किसी को यह शक हैं की उस पर कोई प्रयोग कराया गया हैं तो बस समझ लीजिये की सब हो गया ,आप कि सारी दलीले एक तरफ .....आप कितना भी समझाओ उसे....... वह नहीं मानने वाला ...कुछ केस में तो यह सही भी होता हैं पर अब हर बात को तांत्रिक प्रयोग मान लिया जाए यह भी तो ठीक नहीं हैं न ...

साधक को जब तक किसी योग्य व्यक्ति से इस बात की सत्यता का पता नहीं चल जाए यु ही भय बीत नहीं होना चाहिए .
.
और मन लीजिये कोई समस्या आ जाती हैं तो सबसे पहले कौन से देव याद आते हैं भारतीय लोगों को...... आप सही हैं भगवान् हनुमान ..
भला “को नहीं जानत जग में कपि सकंट मोचन नाम तिहारो ....”

जब भी ऐसी कोई समस्या हो आप किसी भी पात्र में जल ले ले और निम्न मंत्र से उसे अभिमंत्रित कर ले मतलब इसके दो तरीके हैं एक तो मंत्र जप करते समय अपने सीधे हाथ की एक अंगुली इस जल से स्पर्श कराये रखे या जितना आप को मंत्र जप करना हैं उतना कर ले और फिर पूरे श्रद्धा विस्वास से इस जल में एक फूंक मार दे ..

यह मन में भावना रखते हुए की इस मंत्र की परम शक्ति अब जल में निहित हैं .. और यह सब मानने की बात नहीं हैं अनेको वैज्ञानिक परीक्षणों से यह सिद्ध भी हुआ हैं की निश्चय ही कुछ तो परिवर्तन उच्च उर्जा का जल में समावेश होता ही हैं .

मंत्र :
ॐ नमो हनुमते पवन पुत्राय ,वैश्वानर मुखाय पाप दृष्टी ,घोर दृष्टी , हनुमदाज्ञा स्फुरेत स्वाहा ||

Om namo hanumte pavan putray vaishwanar mukhaay pap dristi ,ghor dristi hanumdaagya sphuret swaha ||

(कम से कम १०८ बार मंत्र जप तो करे ही )

और इस अभिमंत्रित जल को जो भी पीड़ित हैं उ स पर छिडके .. उसे भगवान् हुनमान की कृपा से निश्चय ही लाभ होना शुरू हो जायेगा

और जो भी भाई बहिन यदि इसे रोज करना चाहे उनके जीवन कि अनेको कठिनाई तो स्वत ही दूर होती जाएगी .. तो आवश्यक सावधानी जो की हनुमान साधना में होती हैं वह करते हुए कर सकते हैं .. हाँ महिला वर्ग को भी कोई रोक नहीं हैं वे भी निसंकोच कर सकती हैं . यह धारणा मन से हटा दे की उन्हें कोई रोक हैं ....पर उनके लिए जो आवश्यक सावधानी बताई जाती हैं उसका उन्हें भी पालन करना ही चाहिए ...इस बात का विशेष ध्यान रखे .

और मैं एक बार पुनः पूरी विनम्रता के साथ यह कहूँगा कि की , हम साधक के प्राण तो सदगुरुदेव ही हैं और साधना या प्रयोग कभी भी करे उसमे शुरुआत और अंत में सदगुरुदेव का पूजन अवश्य करे अब यह आप पर हैं की आप मानसिक करते हैं या .....परन्तु करना हमें जरुर हैं क्योंकि सफलता और सिद्धि प्रदान करना और साधना या प्रयोग की भूल चुक को क्षमा करते हुए इस पथ पर आगे बढ़ाना केबल और केबल उन्ही के कर कमलो में हैं .

आज का दिन आप सभी के लिए शुभ दायक हो .
))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))
                                सरल तंत्र साधना विधान सिर्फ आपके लिए .....श्रंखला भाग-8

आज एक ऐसा ही प्रयोग

जितने भी शुभ पक्ष हैं उसमे उन्नति हम सभी चाहते हैं ही . पर सबसे कहीं ज्यादा किसी बात की उन्नति का कहीं फर्क पड़ता हैं तो वह हैं हमारी कार्य क्षेत्र का क्योंकि उसका सीधा सा सम्बन्ध हमारी सामाजिक सम्मान से हैं हमारे कार्य कुशलता से हैं और साथ ही साथ धन क...े और आगमन से हैं ..

और व्यक्ति को लगता हैं की उसका इतने दिन तक श्रम करना सार्थक हो गया ,, और आप जानते हैं ही की जब भी कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की बात उठती हैं तो व्यक्ति के मन में कैसा कैसा भाव आता हैं, और जिसको मिल जाती हैं उसके चेहरे की रौनक का तो क्या कहना ........

यु तो यह तथ्य भी किसी न किसी तरह भाग्य से ही जुड़ा हैं

हम इस श्रंखला में भाग्य उन्नति , धन आगमन , और रोग से मुक्ति और मानसिक तनाव से छुटकारे के लिए आप को लगतार ऐसे प्रयोग देते जायेंगे जिनको आप बहुत ही आराम से कर सकते हैं ..

और आज हम आपके सामने ,, भगवान् हनुमान जी से सबंधित एक प्रयोग जो की प्रमोशन से पदौन्नति से संबंध का हैं आपके सामने हैं ..... बस हर दिन इस निम्न मन्त्र का १०८ बार उच्चारण होना चाहिए ही ,

ॐ ह्रीं हनु हनुमन्ते रुद्रात्मकायै हूं फट ||
Om hreem hanu hanumante rudraatmkaayai hoom fat ||

मंत्र जप भगवान् हनुमान जी की कोई भी मूर्ति या मंदिर में करे या किसी भी उनके चित्र के सामने करे . शेष सारे नियम जो भी आप पालन कर सकते हैं करे और निश्चय ही प्रमोशन से सबंध में आने वाली बाधाये दूर होगी ... बस आप मन लगाकर करे तो ......

पर प्रयोग क्यों किया जा रहा हैं यह संकल्प तो हर प्रयोग में एक भाग हमेशा रहेगा मतलब अपना संकल्प जरुर ले ..और पूज्य सदगुरुदेव का आशीर्वाद तो एक आवश्यक तथ्य हैं ही , यह तो अति आवश्यक तथ्य , नियम हैं जो हमें सफलता दिलाता हैं ही

Saturday, December 31, 2011

Large heart side Tntrokt Gnpti spiritual awareness

Large heart side Tntrokt Gnpti spiritual awareness
विशाल हिरदे पक्ष जागरण की तन्त्रोकत गणपती साधना –

साधना में सिद्धि मिलने में तब तक शांशय बना रहता है जब तक हिरदे पक्ष जाग्रत न हो इस लिए सर्व प्रथम हिरदे पक्ष को जगाना चाहिए विशाल हिरदे पक्ष जागरण से ही सिद्धि के दुयार स्व खुल जाते है !और विशाल हिरदे पक्ष जाग्रत होते ही भीतर से खुशी प्रगट होती है और अनाहद चक्र स्व खुल जाता है !अंदर से जब खुशी प्रगट हो तो साधक का मन भीतर से खिल उठता है !वोह अंदर से खुल के हस्ता है पर बाहर सामन्या ही दिखता है !और आगे के चक्रो की यात्रा स्व शुरू हो जाती है !बिना विशाल हिरदे पक्ष जगाए सहसार चक्र को जगाना मुशकल होता है और विशुद चक्र भी जगाना बहुत मुशकल होता है !जहां तक मेरा तजुरबा है इस विशाल हिरदे पक्ष जगाने की सभी से अनुमूल कृति गणपती साधना में है !यह साधना मेरी स्व की अनुभूत है !और इस का प्रयोग मैंने एक गुरु भाई को भी कराया था ! उसे भी अंदर से परम खुशी का एहसास हुया और आज वोह साधना के एक विशिष्ट मुकाम पर है !
स्मानया अवसथा में कुंडलिनी मणिपुर चक्र पे जा कर रुक जाती है ! उसे आगे के लिए गतिमान करने के लिए विशाल हिरदे पक्ष जागरण जरूरी है !इस साधना से मन पे पड़ा माया का पर्दा हट जाता है और साधक को दिव्य अनुभूति होती है ! उसे साधना में होने वाली कमी का स्व एहसास हो जाता है और मन को एकाग्रता मिल जाती है !इस लिए यह एक जरूरी साधना समझते हुये पोस्ट कर रहा हु आशा है आप सभी इस से लाभ उठाए गे और सद्गुरु जी के ज्ञान को हिरदे में वसाते हुए साधना मार्ग को प्रकाशित करेगे ! इस साधना को पूर्ण दिल से करे और प्रथम वार ही सफलता मिल जाती है आगे की साधनयों का मार्ग सुलव हो जाता है यह बात मैं पूरे मनोयोग से कहता हु !
साधना विधि –
1 इस साधना को शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार को शुरू करे !यह 11 दिन की साधना है !
2 इस साधना में आप सफ़ेद वस्त्र धारण कर सफ़ेद आसन पे उतरा बिमुख हो कर बैठे !
3 अपने सहमने गणपती विग्रह और गुरु चित्र साथपित करे ! गणपती की मूर्ति कोई भी ले सकते है अगर छतर वाली मूर्ति मिल जाए तो अति उतम है!
4 गुरु स्मरण कर संकल्प करे के मैं अपने मन के सभी विकारो पे विजय पा कर अपने विशाल हिरदे पक्ष को जगाना चाहता हु हे गुरुदेव आप मुझे सफलता प्रदान करे त के मैं साधना मार्ग पे एक गति के साथ वढ़ स्कू ! इतना कह कर जल छोड़ दे और गुरु पूजन करे फिर गणेश पूजन कर निम्न मंत्र की 21 माला करे !
5 जब आपको भीतर से ऐसा लगे की आप खुल के हसना चाहते हैं ! अंदर से एक खुशी का एहसास हो तो समझ ले साधना सफल हुई है ! इस साधना से गणपती के बिबांत्मिक दर्शन भी हो जाते है !
6 इस साधना में आप कोई भी माला ले ले अगर सफटिक मिल जाए तो और भी उतम है !अगर गणपती की मूर्ति न हो तो चित्र पे भी साधना कर सकते है !
7 पूजन के दौरान शुद्ध घी का दीपक जलता रहना चाहिए !
8 साधना के बाद माला को गले में कम से कम 21 दिन धारण जरूर करे और विग्रह जा चित्र को पुजा स्थान में रख दे ! शेष पूजन सामग्री को जल परवाह कर दे !
मंत्र --- ॐ ग्लाम ग्लीम ग्लोम गं गणपतिय नमः!!
Manta – om glam gleem gloum gam ganpatye namah :!

Friday, December 16, 2011

Tantra Vijay-15 Vishalakshi Akarshan Sadhna(Ultimate Sadhna To Attract Everyone)

Tantra Vijay-15 Vishalakshi Akarshan Sadhna(Ultimate Sadhna To Attract Everyone)

सदगुरुदेव के साथ बिताए हुए दिनों की याद में खोया हुआ मोहन मुझ से अपने जीवन के वो पल, वो घटनाए बाँट रहा था जो उसके जीवन की निधि थी. रोमांचित सा हो कर के सुन रहा था मै उसकी दास्तान. तंत्र की विलक्षण साधनाओ की खोज में जब में घूम रहा था उसी समय मुलाकात हुयी थी मोहन से. दिखने में तो ३० साल से ज्यादा उम्र नहीं थी पर ये तो गुरुदेव से प्राप्त कयाकल्प का चमत्कार था , उम्र तो उसकी ५० के करीब थी. न जाने किस प्रेरणा के वशीभूत वो मेरे ही इंतज़ार में था, सर्दियों की राते थी वह. खाली जेब से निकल पड़ा था में हजारो मिल दूर ,किसी अज्ञात संकेत के इशारे पर. अचानक मोहन से हुयी मुलाक़ात शायद उस संकेत का आखरी छोर था. उस झील के किनारे रात में चांदनी भी चारो तरफ बेठ कर सुन रही थी उस रहस्यमय साधक की दास्तान.
“सदगुरुदेव के महाप्रयाण के बाद में हिमालय स्थित भैरव महा पीठ के पुजारी ने कई बार सदगुरुदेव को वहाँ अपने शिष्यों के साथ साधनारत पाया हे. एक दिन जब में बहुत उदास हो गया था तो रो पड़ा गुरुदेव की तस्वीर के सामने की आप क्यों हमें छोड़ के चले गए ...तभी चारो तरफ अष्टगंध की सुगंध फ़ैल गयी, जब नज़र ऊपर उठाई तो सदगुरुदेव सामने खड़े थे , कठोर भावमुद्रा से उन्होंने कहा ‘क्यों रो रहा हे ,मै सदैव उपस्थित हूं ’ और वे एकदम से अद्रश्य हो गए ...
निखिलेश्वरानन्द स्तवन का पाठ करते हुवे कई बार सदगुरुदेव ने मुझे अपने सन्याश स्वरुप में दर्शन दिए हे. इससे बड़ी साधनात्मक उपलब्धि क्या होगी.”
रात बढ़ चुकी थी और ठण्ड भी. बुखार से बुरे हाल थे मेरे फिर भी उसकी बातो में ही खोया हुवा था. उसके चहरे पर गज़ब का आकर्षण था. कुछ ऐसा की देखते ही उसे कोई भी अपने से श्रेष्ठ मानने के लिए बाध्य हो जाए. समझते देर न लगी की कोई तो आकर्षण साधना कर रखी हे उसने.
“यही पास ही में एक मंदिर हे. उसमे देवी की आधे फीट की प्रतिमा हे. एक दम जिवंत, वहाँ पे जो भी साधनाए करे वो सफल होती ही हे. लोगो को तो मालूम भी नहीं हे की वो विशालाक्षी का स्थान हे. देखना चाहोगे ?”
मेने सर हिला के सहमति दर्शायी तो वे एक तरफ चल दिए. में भी पीछे पीछे चल पड़ा. रस्ते में एक सन्याशी के वहाँ कुछ देर रुके जो कर्णपिशाचिनी साधना में सिद्धहस्त थे. वे दोनों कुछ देर बाते कर रहे थे. सन्याशी ने मेरी तरफ देखा भी नहीं इससे में अकड गया. बहार आते ही मोहन मुस्कराहट के साथ आगे बढ़ गए. रस्ते में ही बताया उसने की आकर्षण साधना आज के युग में बहोत ही उपयोगी हे. चाहे वह देश का नेता हो या एक छोटा सा नागरिक. अगर आपका व्यक्तित्व आकर्षक हे तो हर कोई आपकी बात मानने के लिए बाध्य हो जाएगा. ऐसे व्यक्तियो को मान सम्मान प्राप्त होता ही हे और भौतिकता में सहज वह सफल हो सकते हे. आकर्षण के लिए कई साधनाए हे जो की सरल और सहज हे.
मंदिर आ चूका था और उस जिवंत प्रतिमा का दर्शन कर धन्य हो गया में. सुनसान पड़ा वो मंदिर मुश्किल से किसी के ध्यान में आ सकता था. एक हफ्ते तक वो विलक्षण व्यक्ति से जो ज्ञान मिला वो तो शब्दों से परे ही हे. सालो बीत गए आज, फिर मिलना नहीं हो पाया उससे. लेकिन आज भी उसका वो चेहरा नहीं भूल पाया हू ...जो आकर्षण से भरपूर था.
आकर्षण की एक विशेष विशालाक्षि साधना जो की बहोत ही सहज हे.
ये साधना बुधवार से शुरू की जाती हे. इस साधना में रात्रि के ११ बजे बाद रोज २ घंटे मंत्र का उच्चारण किया जाता हे. इसमे जाप संख्या निर्धारित नहीं हे, माला भी आवश्यक नहीं हे. सामने एक दीपक लगा हो और वो लगातार २ घंटे तक चलता रहे. उसकी लौ पर देखते हुए मंत्र जाप हो. ये साधना ८ दिन तक नियमित करे. अगले बुधवार तक एक ही स्थान पर निश्चित समय पर मन्त्रजाप हो. रोज मंत्र जाप से पहले विशालाक्षि देवी को मन ही मन प्रार्थना साधना में सफलता करके ही साधना में प्रवृत हो.
मंत्र : हूं हूं फट फट हूं हूं
दिखने में ये मंत्र भले ही सामान्य लगे पर इसका प्रभाव आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा. साधना खतम होते होते चेहरे पर और विशेष कर आँखों में एक विशेष आकर्षण आ जाता हे जिससे सभी प्रकार से सफलता प्राप्त होती हे.
जय गुरुदेव.
******************************************************
Being lost in the days which he passed with Sadgurudev, Mohan was sharing me those moments, those incidents which were actual wealth for him. I was excited and willingly listening to him. When I was roaming to search rare sadhanas of Tantra, at that time I met Mohan. Looking at him, He seems to be just 30, but it was result of Kayakalp given by Sadgurudev; his actual age was nearly 50. Can’t say by which intuition he was waiting for me, those were winter days. With empty pockets I went thousands miles away, directed by unknown prediction. I guess it was last dot of that unknown sign to meet Mohan. Moonlight spread around us on the bank of pond was even interestingly listing to that mysterious sadhak.
“Priest of Bheirav Mahapeeth situated in Himalayas has seen Sadgurudev with his disciples performing their sadhana, though after sadgurudev passed away from his mortal form. One day when I became very sad, I went in front of sadgurudev’s picture and cried a lot that why you left us all...at that time only aroma of Ashgandh spread, When I looked infront, Sadgurudev were standing there in air, in hard voice he said ‘ Why are you crying, I am here only’ and he became invisible instant...
While reading Nikhileshwaranand Stavan I got his Darshan many time in his sanyash form. What could you say more spiritual attainment then this. “
Night and cold both turned on. I was very weak with fever but at same time was lost in his talk. There was a great attraction in his face. Something which let anyone feel that he is more ahead than us. It took me no time to understand that he did some sadhana on attraction.
“Near only, there is a temple. There is a half feet idol of goddess. Like alive, whatever sadhana if performed there, it does gives results. People do not know that that is a place of devi vishalakshi. Want to see?”
I accepted by nod and he started walking in one direction, I too went on after him. In between we stopped at a sage who was accomplished in Karnpishachini Sadhana. Both of they, talked for a while. Sage didn’t even look at me, so I became irritated. After coming out with smile Mohan started moving. In the way to temple, he told me that Aakarorshan Sadhana is very important in this time for everyone. Whosoever he may is a leader or a common man. If there is an attraction in your personality, everyone would be bind to agree with you. Such people do always get respect in society and he becomes a successful material man. There are so many sadhanas of attraction which are easy and straight.
Temple came and I became glad by receiving blessing. The temple was very difficult to come in note of common public. The knowledge which I got from that mysterious man cannot be described in the words. Many years passed, but it became not possible to meet him again. But today even, I have not forgot his face...full of attraction. There is one easy Vishalakshi sadhana for attraction.

This sadhna could only be started on Wednesday. In this sadhana 2 hours mantra chanting is needed after 11 pm. There is no fix counting if rosaries. A lamp should be light in front; Mantra jaap should be done by looking at the light of lamp. The sadhna should be repeated till 8 days. Till next Wednesday mantra jaap should be on same place and same time. One should pray to Devi Vishalakshi for success in sadhana before starting mantrajaap daily.
Mantra: Hum Hum Phat Phat Hum Hum
Although this mantra seems very common but you can see power in few days. after finishing sadhana one will get attraction on whole face and especially in eyes through which success could be generated very easily in every field.
Jai Gurudev.

Thursday, December 1, 2011

Sulemani tantra sadhna 3 सुलेमानी तंत्र -साधना -3

सुलेमानी तंत्र ----साधना -3जहां सभी तंत्रो में तीक्ष्ण सुलेमानी तंत्र को माना गया है !क्यू के इस में सिद्धि जल्द और तीक्ष्ण होती है !ऐसा नहीं है के बाकी तंत्र प्रभावकारी नहीं क्यू के तंत्र का अर्थ ही किरिया है !जहां मंत्रो से प्रार्थना की जाती है !और तंत्र किरिया होने के कारण समस्या का निवारण करता ही है !क्यू के किरिया का अर्थ करना मतलव काम किया और हो गया !इस लिए तंत्र दीनता नहीं सिखाता मतलव समस्या के आगे झुकना नहीं !जहां एक बहुत ही प्रभाव कारी साधना दे रहा हु जो सुलेमानी साधना से स्मन्धित है !
क्या आप गुरवत से पूरी तरह घिर गए है ?
क्या कर्ज में फसते जा रहे है ?
क्या शत्रु के षड्यंत्र का वार वार शिकार हो रहे है ?
क्या रोजगार के सभी रास्ते बंद हो गए है?
तो एक वार इस साधना को करे और फिर देखे कितना चेंज आता है आप की ज़िंदगी में !यह एक बहुत ही पाक पंज तन पाक का कलाम है !इसे पूर्ण पावित्रता से करे !
जिस कमरे में आप साधना कर रहे हो उसे अशी तरह साफ करे पोचा वैगरालगा कर जा धो ले फिर शूकल पक्ष के पर्थम शूकरवार को इस साधना को शुरू करे और 21 दिन करनी है !
वस्त्र सफ़ेद पहने और सफ़ेद आसान का उपयोग करे ! दिशा पशिम और इस तरह बैठे जैसे नवाज के वक़्त बैठा जाता है ! सिर टोपी जा सफ़ेद रुमाल से ढक कर बैठे अगरवाती लगा दे और साधना के वक़्त जलती रहनी चाहिए दिये की कोई जरूरत नहीं है !फिर भी लगाना चाहे तो तेल का दिया लगा सकते है !सर्व पर्थम गुरु पूजन कर आज्ञा ले फिर एक माला गुरु मंत्र करे और निमन मंत्र की पाँच माला जप सफ़ेद हकीक माला से करे साधना के बीच बहुत अनुभव हो सकते है !मन को सथिर रखते हुए जप पूर्ण करे !जिस कमरे में साधना कर रहे हो व्हा कोई शराब पीकर न आए इस बात का विशेष ख्याल रखे !जप उल्टी माला से करे न माला हो तो एक घंटा करे !
साबर मंत्र –
बिस्मिल्ला हे रेहमान ए र्र्हीम
उदम बीबी फातमा मदद शेरे खुदा ,
चड़े मोहमंद मुस्तफा मूजी कीते जेर ,वरकत हसन हुसैन की रूह असा वल फेर !

Monday, August 29, 2011

GRAH DOSY-JYOTISHIYA AVALOKAN

GRAH DOSY-JYOTISHIYA AVALOKAN
क्या आप जानते हैं की ग्रह दोष क्या है?.... और कैसे इसका प्रभाव पूरे जीवन की खुशियों को समाप्त ही कर देता है . वास्तु दोष क्या है? कैसे इस दोष से घर की सुख शांति ही समाप्त हो जाती है ... प्रायः लोगो को ये शिकायत रहती है की हम पूजा पाठ करते हैं सभी देवी देवताओं को नमन करते हैं पर हमारा दुर्भाग्य बढ़ता ही जाता है. वर्षों से किसी खास मन्त्र की साधना किये जा रहे हैं पर सफलता तो मानों कोसो दूर है ही साथ ही साथ तकलीफे कम होने के बजाय बढती ही चली जा रही है.................
ऐसे कितने ही प्रश्न हैं जिनका उत्तर पाने में लोग अपना जीवन लगा देते हैं पर जितना कोशिश करते हैं उससे कही ज्यादा उलझते चले जाते हैं. इन सारे ही प्रश्नों के उत्तर ज्योतिष शास्त्र के पास हैं शर्त एक ही है की विवेचना ज्योतिष शास्त्रों के सूत्रों के द्वारा हो मतलब ज्योतिष जब तक किसी की विवेचना करता है तब तक तो वो विवेचन सही रहता है पर जैसे ही ज्योतिषी बोलना प्रारंभ करता है सारा का सारा दही फ़ैल ही जाता है.
चलिए आज हम उन सूत्रों को समझने की कोशिश करते हैं जिन्हें सदगुरुदेव ने हमें बताया तो है पर हम ही उन सूत्रों को विस्मृत कर बैठे हैं. मैंने अपने २२ वर्षों के ज्योतिषीय जीवन में कभी भी इन सूत्रों को गलत नहीं पाया है .
१. क्या किन्ही स्तिथियों में देवी -देवताओं का पूजन भी अशुभ हो जाता है ?
हाँ अगर किसी की कुंडली के दुसरे घर में कोई ग्रह नहीं हो और उसके आठवे और बारहवे भावः में जो भी ग्रह बैठे हो वो आपस में शत्रुता रखते हों तो ऐसे हालत में किसी भी देवी देवता का पूजन अशुभ हो जाता है क्यूंकि १२ भाव मोक्ष या समाधी का भी कारक है,२ भाव धर्म स्थान का कारक है,और ८ भाव मृत्यु का .अब यदि २ भाव खली होगा तो उसे जब मृत्यु स्थान का ग्रह पूर्ण दृष्टि मतलब ७ दृष्टि से देखेगा तो आपके साधना का फल भी शून्य ही होगा. और संयुक्त रूप से बैठे हुए १२ भाव का स्वामी यदि शत्रु ही हुआ तो उस स्थान की अशुभता कही ज्यादा बढ़ कर होगी ही .ऐसे में यदि व्यक्ति किसी धर्म स्थान की स्थापना करता है या उसके निर्माण के लिए दान देता है तो उसका विपरीत प्रभाव स्वाभाविक ही है .और एक बात मैं यहाँ स्पष्ट कर देता हूँ की ये प्रभाव सिर्फ आप को ही नहीं होता बल्कि आपकी पूजा का प्रभाव बहुत से जगह पर हो सकता है उदाहरण यदि वहा ८ भाव में सूर्य अपने शत्रु के साथ जो की ८ वे भाव् से सम्बंधित हो तो आर्थिक हानि, शासन सम्बन्धी,पिता को भी कष्ट होगा .चन्द्र होगा तो माँ को,मानसिक शांति को, मंगल होगा तो रक्त सम्बन्धी,भाई सम्बन्धी, लड़ाई झगडे का,बुध होगा तो व्यापार को,बहन को,शुक्र होगा तो सुख शांति, पत्नी को,गुरु हुआ तो विद्या ,ज्ञान, वक् क्षमता को,शनि हुआ तो बड़े तौ, या चाचा, नौकरी को, राहू हुआ तो ससुराल को, केतु हुआ तो बेटे और मित्रों को हानि होगी .
इसी प्रकार जो लोग एक ही समय में अपने पूजा स्थान में बहुत सारे देवी देवता का पूजन करते रहते हैं या तस्वीरे लगा कर रखते हैं वो लोग गलती से सभी तत्वों को जाग्रत कर लेते हैं और ये तत्व आपस में ही टकराकर व्यर्थ हो जाते हैं .यही कारण है की लोग लगातार पूरे जीवन पूजा पाठ करते हैं और उम्र रोते रहते हैं की भगवान आपने हमें कुछ नहीं दिया .इस लिए सदगुरु से पूछकर सर्व प्रथम अपने इष्ट को जानना चाहिए.वे आपके तत्वों को पहचानकर आपको उसका ज्ञान करा देंगे.वैसे इसका पता आपकी कुंडली के ५ वे भाव से होता है वो भाव आपके पूर्वजीवन की किताब ही होता है . इस स्थान के द्वारा जो की आपके प्रेम का भी भाव है ये भी पता चल जाता है की आपके इष्ट के प्रति आपका प्रेम कितना आत्मिक है या आपको इष्ट की कृपा कब मिल पायेगी. यदि पंचमेश का सप्तमेश और व्ययेश (१२ वे भाव का स्वामी) से सम्बन्ध बनता है तो इष्ट प्रत्यक्षीकरण होना ही है, सफलता मिलनी ही है.यदि पंचम भाव में सूर्य हो या वो यहाँ का स्वामी हो तो इष्ट विष्णु होंगे, चन्द्र -शिवजी,मंगल-हनुमान जी,बुध-दुर्गा उपासना, ब्रहस्पति -शिवजी,विष्णु जी, शुक्र-लक्ष्मी,शनि-भैरव, राहू-सरस्वती ,केतु-गणेश जी,...
मतलब पुरुष ग्रह वालो को देवता का और स्त्री ग्रह वालों को देवी का चयन करना चाहिए .साथ ही किस विधि से उपासना करना है इसका पता नवम् भाव से लगता है. यदि पंचम भाव में सतगुन प्रधान राशिः है तो वैदिक विधि,मन्त्र ,योग साधना करना उचित है .राजसी गुण प्रधान राशिः है तो पूर्नोप्चार पूजन व दक्षिण मार्ग तथा तामस गुण युक्त राशिः वालों के लिए उग्र साधनाएं उचित हैं.
इसी प्रकार अपने द्वरा प्रयुक्त मंत्रों का चयन भी सावधानी से करना चाहिए, हमेशा ६,८,१२ भाव में स्तिथ राशियों से सम्बंधित अक्षरों से प्रारंभ होने वाले मन्त्र को न करना ही ज्यादा उचित है ,क्यूंकि यदि हम अपने ६थ भाव की राशिः के प्रभाव वाले अक्षर से प्रारंभ होने वाले मन्त्र का यदि जप करते हैं तो कर्ज,शत्रु,मुकदमा,रोग आदि पीछे लग जाते हैं, ८ वे से बीमारियाँ,दुर्घटना,१२ वे से व्यर्थ का खर्च होना ही है.इस लिए शास्त्र आज्ञा है की मन्त्र हमेशा गुरुमुख से ही लेना चाहिए . गुरु अपने प्राणों से घर्षण कर उसके ताप में उस मन्त्र के दोषों को भस्मीभूत कर देता है .और वो मन्त्र साधक के लिए निर्मल व कल्याणकारी हो जाता है.
इसी प्रकार सिर्फ तथाकथित वास्तुशास्त्रियों के कहने पर घर में तोड़ फोड़ करने से ग्रह-वास्तु आपके अनुकूल नहीं हो सकता बल्कि वास्तु भंग का भी दोष लग जाता है .हर व्यक्ति को अपने घर की भी कुंडली बनवाकर देख लेना चाहिए ,ताकि भावो के आधार पर दिशाओं की शक्ति की जानकारी हो सके तथा शक्ति की प्रबलता को संतुलित किया जा सके.वैसे भी जन्म कुंडली में यदि शनि-राहू, मंगल-राहू, साथ में हो चाहे वो किसी भी भाव में हो तो वास्तु दोष होता ही है. रही बात दिशा की प्रबलता की तो उसके लिए गृह स्वामी की कुंडली का अवलोकन करके ही दिशों की शक्ति के प्रवाह को बताया जा सकता है.
ऐसी किसी भी स्तिथि में गृह दोष निवारण ,वास्तु दोष निवारण साधना और गृह बाधा निवारण दीक्षा के लिए सदगुरुदेव से प्रार्थना करना ही श्रेष्टतम उपाय है. भविष्य में और कुछ सूत्रों पर प्रकाश डालने का प्रयाश करूँगा .तब तक के लिए "ॐ शम"
-------------------------------------------------------------------------------------------------
Does any one of you know what is “Grah Dosh – Home Defect / Lack” in terms of Astrology and how does it can affect your whole life and can ruin all your happiness forever???? What is “Vastu Dosh” and how this can affect the peace of a home???? Many often people say that they worship a lot but still their bad luck don’t let them go anywhere or from no.of years they are into the devotion but the path of success is still very far and the problems are getting increased rather than decreasing….
There are n no.of questions which people seeks for the right answers but more they want to resolve the more they get confused….All these answers lie in the Astrology but the only one condition is the analysis or prediction must be from the Astrological studies which means that till the time the Astrology analyse something the thing remains accurate but as soon as the Astrologer speaks the whole things becomes a Mess…
Let’s understand today the points which Sadgurudev has told but somehow we have forgotten those important synopsis…Believe me, in my 22 Astrological career I have never found these points wrong even once…
Can the worshipping of any God or Goddess cause any bad luck?
I will say – YES…How???
If in the horoscope, the 2nd house of a birth chart lies vacant (that means – No planetary position) and the Planets which are lying in the 8th & 12th house are rivals of each other than in this condition – Any worship of any of the God / Goddess will create a Bad luck for the person because 12th house represents Salvation or Meditation ; 2nd house represents Religious Matters whereas 8th house represents Death; now understand if the 2nd house will remain vacant and the 8th house of death will parallel see with its full powers then the result of any devotion will be null or zero….. and if in the combination form the master of the 12th house is a rival the hard luck of that house will be much more…Now in this case if a person establish any religious place or donate some amount for pilgrimage construction than too there will be an adverse effect of the same is very much sure…
Here, I want to make one point clear that the effect will not only effect only you but it can effect many other places also for eg.- if in the 8th house, Sun is lying with the rival which is associated with the 8th house it will result into the financial loss , administration loss and will cause harm to father….similarly if Moon will be present it will harm mother and the mental peace….If Mars, it will affect brother’s relation as well as will give blood disease and will cause unnecessary disputes…If Mercury, it will affect the Business and the sister relations…If Venus it will affect the Peace and Prosperity and the wife relations…If Jupiter the studies, knowledge & the speech powers will be affected…If Saturn the family relations will be affected like Elder and Younger Uncle or the Job…If Rahu the In – Laws relations will be affected and last but not the least if Ketu will be present it will affect the Son and the friends…
Similarly, the people who establishes more than one Worship Idol at one place or place too many Idols pictures they directly or indirectly activate all the elements and these elements get intermingled with each other and because of the different powers the energy gets waste and the people regret that instead of worshipping the God for the whole life he has given nothing in return…That’s why first identify for the most important IDOL as per your planetary positions; as soon as the Sadgurudev identifies the same he will ask you to worship for the same accordingly….
You can identify your IDOL by the 5th house from your chart and this position also identifies your early birth work also…from this house you can also identify how much affection lies with your worship IDOL as this position resembles affection and this shows when the IDOL will give blessings to you…If the “Panchmesh” makes relation with the “Saptamesh” and the “Vyayesh” (Master of 12th house) then the IDOL will definitely bless you and the success will be all yours….
If in the 5th house –
SUN lies – the worship IDOL is Lord Vishnu
MOON lies – the worship IDOL is Lord Shiva
MARS lies – the worship IDOL is Lord Hanuman
MERCURY lies - the worship IDOL is Goddess Durga
JUPITER lies - the worship IDOL is Lord Shiva or Lord Vishnu
VENUS lies - the worship IDOL is Goddess Lakshmi
SATURN lies - the worship IDOL is Lord Bhairav
RAHU lies - the worship IDOL is Goddess Saraswati
KETU lies - the worship IDOL is Lord Ganesha
This indicates the Male dominating planets needs to choose the worship IDOL as GOD and the female planets needs to choose GODDESS….along with this one should also know what is the correct method for the worshipping….and this can be identified by the 9th house….
If in the 5th house is dominated by the SATGUN pradhan zodiac sign – the Vedic Vidhi, Mantra, Yog Sadhna is preferred; If RAJASI pradhan – the Poonorpchaar Poojan & if South oriented and TAMAS pradhan sign – Ugra Sadhnayen (Aggressive devotional processes) is considered as the best one…
Similarly, one should take care in selection of the Mantra (Holy Chants)also…Please take care that the alphabets which get starts according to the 6th,8th & 12th house should not take the Mantra which gets start from the same alphabet because if we start chanting the Mantra which gets start from the same alphabet which is ruled by the 6th house it will affect in the form of a Loan, Court Case, Diseases etc…
If the ruling house is 8th then – Accidents and the Disease chances are more…and 12th house will affect in the unnecessary financial expenses…
Hence, it is very well suggested that the Holy chants should always be taken from the Sadgurudev instructions…as the Sadgurudev make active that Mantra with his powers and that Mantra will act as a blessing and useful for the Devotee…
One more important point that one should not renovate his house just because from the instructions given as per the Vastu Astrologer as by doing this cannot give the full results but instead of correction it will be considered as a Vastu Sin…Every person should know about the House horoscope also so as to make each angle of the house favourable as per the ruling house with the help of the ruling directions also..And all these powers can be used as a Positive Energy…
Infact,if in a birth horoscope the Saturn – Rahu & the Mars – Rahu lies with each other it will result into the Vastu Dosh….and as far as power of the direction lies it can analysed only by knowing the horoscope of the head of the family so as to make the results of the Directions powers favourable to him…
In any of the condition viz. Grah Dosh Nivaran, Vastu Dosh Nivaran Sadhna & Grah Badha Nivaran Diksha – Pray to your Sadgurudev is the best option….
In future, I will try to throw more light on the similar topics, till then – OM SHAM…